अपराध के खबरें

भागलपुर स्टेशन पर सावन महीने को लेकर रेलवे ने की खास बंदोबस्त, यात्रियों को परोसे जाएंगे सिर्फ वेज खाना


संवाद 

हिंदुओं का पावन महीना सावन (Sawan 2023) की प्रारंभ होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है. इसको लेकर भागलपुर रेलवे (Bhagalpur Railway Station) ने खास व्यवस्था की है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा में रेल यात्रियों को पूरे सावन वेज खाना ही परोसे जाएंगे. श्रावणी मेले में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पूरे सावन नॉनवेज खाना पर पाबंदी रहेगी. वहीं, सावन में लहसुन और प्याज भी वर्जित रहेगा. इसको लेकर रेलवे ने रेल यात्रियों और कांवरियों को सिर्फ सात्विक भोजन देने की तैयारी की है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. 3 जुलाई की रात से ही सात्विक भोजन के मैन्यू को लागू कर दिया जाएगा. उसके बाद 4 जुलाई से प्रारंभ होकर यह 30 अगस्त तक चलेगा.इस बार सावन 2 महीने का है जो कि 4 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 8 सोमवार होंगे. वहीं, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉल संचालक ने बताया कि सावन महीने के दौरान मांस, मछली, अंडा की बिक्री रेलवे के फूड प्लाजा काउंटर पर नहीं किया जाएगा. वहीं, इसको लेकर भागलपुर के आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा के सुपरवाइजर सौरव कुमार ने बताया कि फूड प्लाजा में भोजन, नाश्ता शुद्ध और शाकाहारी परोसने के आदेश भी दिए गए हैं. 

सावन के महीने में रेल यात्रियों को खास सुविधा दी जाएगी, जिसमें कि उन्हें मौसमी फलों का फलाहार की भी सुविधा दी जाएगी.

फूड प्लाजा के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि पनीर, सीजनल सब्जी, चावल, रोटी और प्लेन दाल, सलाद यह सभी आइटम एक प्लेट में होंगे, जिनकी कीमत ₹110 है. वहीं, कांवरियों के फलाहार के लिए फलों की छोटी टोकरी बनाई गई है, जिसमें की केले एवं अन्य फल सम्मिलित होंगे. इन्होंने बताया कि फलों को लेकर पूरी तैयारी और बात नहीं बन पाई है, जिसमें कि कौन-कौन से आइटम दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आर्डर करने के लिए हमने नंबर जारी किया है. 9304293012 पर भी संपर्क कर यात्री ऑर्डर कर सकते हैं.वहीं, पंकज कुमार ने बताया कि स्टॉल कर्मचारियों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि सावन में दूर-दराज से कांवरिया और अन्य रेलयात्री चढ़ते हैं. सावन में कांवड़ियों की भीड़ अधिक ज्यादा होती है. जल चढ़ाने के लेकर देवघर स्थित वैधनाथ मंदिर बड़ी संख्या में कांवरिया रेल सेवा का उपयोग करते हैं जिस कारण से कि रेलवे ने भागलपुर स्टेशन और सुल्तानगंज स्टेशन पर इसकी व्यवस्था पूरी की है. हिफाजत को देखते हुए भी भारी संख्या में सुरक्षा बलों की भी तैनाती के लिए आदेश दिए गए हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live