बाबा बागेश्वर को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धूम मची हुई है. ऐसे में अब बाबा के दरबार में सेलेब्रिटीज का तांता भी लगने लगा है. हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ अपने साथ आम्रपाली दुबे को लेकर बागेश्वर धाम जा पहुंचे.
इतना ही नहीं इस दौरान निरहुआ ने बाबा के लिए स्पेशली गाना भी गाया, जिसे सुन कर बाबा बेहद खुश हो गए.
आम्रपाली के साथ बाबा के चरणों की धूल लेने पहुंचे निरहुआ
दरअसल, आम्रपाली ने बाबा बागेश्वर के दरबार से अपनी और निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. इस फोटो में दिनेश लाल यादव बाबा के सीधे हाथ की तरफ बैठे उनसे आशीर्वाद लेते दिखे. वहीं उल्टे हाथ की तरफ आम्रपाली अपने दोनों हाथ जोड़े श्रद्धाभाव से बैठी दिखीं.
भोजपुरी के ये दोनों सितारे बाबा के चरणों में नदमस्तक होते नजर आए. वहीं बाबा जी अपने स्थान पर चौकड़ी लगाए हाथ जोड़े दिखाई दिए. इस फोटो को तमाम स्टार्स और फैंस का रिएक्शन मिला.
आम्रपाली ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ब्लेस्ड. ऐसे में पूनम दुबे ने फोटो को देख लिखा जय श्री राम. राहुल शर्मा ने कहा तस्वीर पर प्यार लुटाते दिखे. तो वहीं अमरीश सिंह ने लिखा जय हो.
इसके अलावा निरहुआ भैया ने भी एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से फैंस के साथ शेयर किया. वीडियो में निरहुआ फुल फॉर्म में दिखाई दिए. दरअसल, बाबा के स्पेशल मेहमानों को स्टेज पर बुलाया गया तो निरहुआ बाबा के लिए एक स्पेशल गाना गाते दिखे. वीडियो में निरहुआ ने कहा- 'गुरू के चरणों में दो लाइन अर्पित करता हूं'. देखें वीडियो:-
निरहुआ ने कैप्शन में फैंस को इनफॉर्म किया कि वे लंदन गए थे और वहां बाबा जी के दर्शन हुए. निरहुआ ने लिखा-'आज लंदन में पुज्य गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद प्राप्त हुआ जय श्रीराम.'