बिहार के कुल 24 जिलों में सोमवार को बारिश दर्ज की गई है.
इनमें से 3 जिलों में भारी बारिश हुई है. अररिया में 82.5 मिलीमीटर, सुपौल में 80 और किशनगंज में 68.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. ये आंकड़े रविवार शाम से लेकर सोमवार दोपहर के बीच के हैं. उसके अलावा बक्सर में 45 मिलीमीटर, पूर्णिया में 24.2 ,पश्चिम चंपारण में 23.2 और औरंगाबाद में 22 मिलीमीटर बारिश हुई है. कटिहार में 15 मिलीमीटर, समस्तीपुर में 13.8, मधेपुरा में 12.8, भभुआ में 10.8 और रोहतास में 7.8 मिलीमीटर के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई.सोमवार को कई जिलों में बारिश तो हुई लेकिन कई जगह कड़ी धूप के चलते टेंपेरेचर में हल्की बढोत्तरी भी देखने को मिली. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. रविवार की अपेक्षा सोमवार को टेंपेरेचर में बहुत हल्की गिरावट देखी गई. पटना में सोमवार को 0.8 डिग्री गिरावट के साथ 36.3 डिग्री सेल्सियस टेंपेरेचर दर्ज किया गया. सबसे अधिक टेंपेरेचर वैशाली में 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम टेंपेरेचर किशनगंज में 31 डिग्री दर्ज किया गया.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुकूल मॉनसून द्रोणी रेखा बीकानेर, लखनऊ, पटना से होकर पूर्व की तरफ मणिपुर से गुजर रही है. इसके असर से राज्य के उत्तर-पश्चिम से लेकर उत्तर पूर्व के जिलों में भारी बारिश के साथ मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है.