तभी वह जोर जोर से चिल्लाने लगा, चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़कर वहां पहूचें तो तीनों अपराधी भागने लगे। जब सभी ने उसका पीछा किया तो एक अपराधी पकड़ा गया, जिसकी पहचान बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र के भकुरहर वार्ड नंबर- 22 निवासी फकीरा खान उर्फ एखलाख खान के पुत्र सलमान खान के रूप में की गई। पकड़े गए सलमान खान को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा सलमान खान से जब पूछताछ की गई तो वह बताया कि उसके साथ भागने वाले अपराधी भकुरहर गांव निवासी यार मोहम्मद खान के पुत्र अजमत खान एवं शेखअव्बास के पुत्र नफीस आलम था , जो मोटरसाइकिल छीलने की योजना बनाई थी। दीपक कुमार ने बताया कि वह 112 नंबर डायल कर पुलिस को खबर की थी।
बाइक लुटेरा गिरोह के एक सदस्यगिरफ्तार,भेजे गए सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत
0
يوليو 22, 2023