ज्योति मौर्या के बारे में शायद ही कोई इंसान होगा जो नहीं जानता होगा. ज्योति मौर्या को लेकर लोग दो हिस्सों में बट चुके हैं. कुछ लोग ज्योति मौर्या को सही मानते हैं तो कुछ गलत. वहीं, बिहार से भी एक ऐसी ही प्रेम कहानी सामने आ रही है. जिसने ज्योति मौर्या को भी पीछे छोड़ दिया है. दोनों ने अपनी मर्जी से घर से भागकर 2009 में शादी की थी. शादी के बाद ज्योति ने BPSC की तैयारी करनी चाही जिसका पति ने भी साथ दिया. पति का कहना है कि 20 लाख रुपए घुस देने के लिए उसने पत्नी को दिया था. जिसके बाद वो एसआई बनी और आज वो अपने प्रेमी के लिए मुझे छोड़ना चाहती है. दरअसल मामला मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड का है जहां 2009 में प्रियरंजन अपनी दोस्त ज्योति से लव मैरिज करता है। शादी के बाद दोनों दिल्ली चले जाते हैं। दिल्ली में प्रिय रंजन जमीन और प्लॉट बेचने वाली कंपनी में काम करने लगता है और उसकी पत्नी ज्योति एक प्राइवेट बैंक में काम करने लगती है। इस दौरान ज्योति एक बेटे को जन्म देती है। जिसके बाद वह बीपीएससी की तैयारी में लग जाती है। गुड़गांव में वह कोचिंग करने लगती है। अचानक नोटबंदी में काम काज ठप हो जाने के बाद स्थिति खराब हो गयी। जिसके बाद दोनों मुजफ्फरपुर लौट आए और फिर से ज्योति बीपीएससी की तैयारी में लग गयी। इस दौरान वह कोचिंग भी जाने लगी। तभी ज्योति की भेट सोमेश्वर नाथ झा नामक व्यक्ति से हुई। दोनों की दोस्ती कैसे प्यार में तब्दिल हो गयी यह किसी को पता नहीं चला। फिर दोनों दारोगा की तैयारी में लग गये। ज्योति के पति को अपनी बीवी को दारोगा बनाने के लिए कर्ज लेना पड़ गया और उस कर्ज को चुकाने के लिए कीमती जमीन तक बेचना पड़ गया। पत्नी को दारोगा बनाने के लिए पति ने खूब पैसे खर्च कर दिया लेकिन 2019 में जब उसकी पत्नी दारोगा बन गयी तो उसे छोड़ प्रेमी के साथ रहने की बात करने लगी।