संवाद
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ओर से देश में हिंसक आतंकी हमले करने की साजिश रचने के आरोप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने उत्तर प्रदेश और झारखंड में व्यापक तलाशी के बाद कथित रूप से आईएसआईएस से सम्बद्ध इस छात्र को गिरफ्तार किया। एजेन्सी ने झारखंड के लोहरदगा जिले में उसके घर से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए हैं।