जांच-पड़ताल के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.
यात्रियों ने ट्रेन के ड्राइवर के सामने बवाल काटा. आरपीएफ लोगों को समझाने में जुटी रही.जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस में उपस्थित एक रेल यात्री सूचित पांडेय ने बताया कि ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 3 के डाउन रेलवे ट्रैक पर रुकना था लेकिन यह रिवर्सिबल (दूसरे ट्रैक) लाइन पर चली गई. अगर सामने से गाड़ी आती तो ओडिशा वाला दुर्घटना यहां भी हो जाता. हम लोग मरते मरते बच गए.पंडित दीनदयाल उपाध्याय के डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया 13152 डाउन सियालदह एक्सप्रेस को जहां रुकना था वह नहीं रुक कर आगे जाकर रुकी. गाड़ी को डाउन ट्रैक पर रुकना था, लेकिन यह रिवर्सिबल ट्रैक पर चली गई. पूरे मामले की जांच-पड़ताल चल रही है. कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी. जम्मू से चलकर सियालदह के लिए ट्रेन जा रही थी. रिवर्सिबल लाइन उस वक्त खाली थी. चालक ने ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया.
डीआरए ने बोला कि जांच में पता चलेगा कि किस स्तर से लापरवाही बरती गई है. कल से एक कमेटी बैठेगी. दो से तीन दिनों में जांच रिपोर्ट आ जाएगी, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी. अगर ट्रैक खाली नहीं रहता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थीं.