वहीं, निगरानी टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के एवज में उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.
कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के ठिकाने पर फिलहाल खास निगरानी इकाई की टीम अवैध संपत्ति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी हुई है.बिहार में भ्रष्टाचार पर खास निगरानी टीम की कार्रवाई निरंतर जारी है. इस कड़ी में बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के बारे में भी पता चला कि इनके पास आय से अधिक ज्यादा संपत्ति है, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई. वहीं, पटना से आए अफसरों ने बताया कि इस पर विशेष जांच-पड़ताल टीम बैठाई गई है. इसकी जांच-पड़ताल की जाएगी और इनके कई जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी, उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. अभी श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.डीएसपी विजिलेंस संजय जयसवाल ने बताया कि हमलोगों को जैसे ऊपर से निर्देश आया कि बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के पास आय से अधिक ज्यादा संपत्ति है, इसको लेकर नोटिस भी जारी की गई है. इस विषय में हमलोग उनके घर पर और कार्यालय में एक साथ छापेमारी कर रहे हैं, जहां लाखों रुपए नकद जेवरात और कई जमीन के प्लॉट के कागजात बरामद हुए हैं. श्रीकांत शर्मा के घर हम लोगों ने पटना से चलकर भागलपुर हनुमान नगर आ कर उनके घर पर और उनके दफ्तर में एक साथ छापेमारी की.