दिल्ली सरकार राजधानी में हर घर तक साफ पानी पहुंचाने के लिए जगह-जगह आरओ एटीएम लगा रही है। आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मायापुरी फेज दो के खजान बस्ती में आरओ एटीएम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए वाटर-एटीएम जैसा अनूठा प्रयोग किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा जहां-जहां जल बोर्ड को टैंकर से पानी देना पड़ता है, वहां सरकार वॉटर-एटीएम शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट के तहत खजान बस्ती के अलावा शकुरबस्ती, कालका और झरोदा में आरओ प्लांट शुरू हो चुके हैं। श्री केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के करीब 500 आरओ प्लांट लगाए जाएंगे। हर व्यक्ति को वॉटर एटीएम कार्ड दिया जाएगा, जिसकी मदद से वो प्रतिदिन 20 लीटर मुफ्त पानी ले सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कई इलाके ऐसे हैं, जहां बहुत ज्यादा घनी आबादी है और कई कारणों की वजह से ऐसे इलाकों में पानी की पाइप लाइन नहीं डाली जा सकती। उन्होंने कहा कि ऐसे इलाकों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस दौरान जल मंत्री सौरभ भारद्वाज, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती और स्थानीय विधायक राजकुमार ढिल्लों समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।