सबसे ज्यादा अंडबंड खुद वो कहते हैं, वो एक बार फिर इधर से उधर के जुगाड़ में हैं.
नीतीश कुमार को लगता था कि लालू यादव (Lalu Yadav) को बेवकूफ बना देंगे.उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा कि 'भाई साहब ,वाकई सठिया गए हैं, आप. दूसरे को बोलते हैं कि अंडबंड बोलता है. अपने क्या बोलते हैं? सबसे ज्यादा अंडबंड तो खुद ही बोलते हैं. कौन नहीं जानता है कि आप अभी भी उधर से इधर के जुगाड़ में हैं, क्योंकि आप भी तो अब समझीए गए हैं न कि लालू यादव आपको भी टहला ही रहें हैं. आपको लगता था कि आप उनको टहला दीजिएगा. माल महाराज का, मिर्जा खेले होली!'बता दें कि एनडीए के घटक दलों की बैठक 18 जुलाई को थी. इस बैठक में बीजेपी ने उपेंद्र कुशवाहा को भी आमंत्रण दिया था. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली में आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए. बैठक में जाने से पहले उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा की थी. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के दिए गए बयान के बाद एक बार फिर उपेंद्र कुशवाहा जिक्र में आ गए थे, जिस पर उपेंद्र कुशवाहा ने आज सीएम नीतीश पर पलटवार किया है.