मृत्यु की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा.
इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने फेसबुक पर लिखा कि 'बीजेपी कार्यकर्ता की मृत्यु की जिम्मेदार, बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार. युवाओं, महिलाओं, किसानों के हक के लिए बिहार की बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार के विरुद्ध संघर्ष करते हुए बीजेपी के महामंत्री, जहानाबाद विजय सिंह ने अपनी आहुति दे दी. नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक चलवाई गई लाठियों से बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मृत्यु की जिम्मेदार नीतीश सरकार को तुरंत त्यागपत्र देना चाहिए.'वहीं, पटना में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मृत्यु की जानकारी जैसे ही उनके गांव जहानाबाद के कल्पा में पहुंची तो परिवार वाले सदमे में आ गए. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया. वहीं, विजय कुमार सिंह के चाचा ने बताया आज सुबह ही वे पटना में प्रदर्शन में सम्मिलित होने के लिए गए थे. विजय के मोबाइल से ही रूपेश नाम के व्यक्ति ने फोन कर पहले जख्मी होने और बाद में मृत्यु होने की जानकारी दी. वहीं, इस खबर के बाद विजय के परिवार वालों में कोहराम मचा है.