वहीं, महागठबंधन की बात करें तो 16 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है.
अन्य के खाते में एक भी सीटें नहीं जा सकती है. बता दें, बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं.
देश में अभी लोकसभा इलेक्शन को लेकर शानसभी पार्टियां व्यवस्था प्रारंभ कर दी हैं. बिहार में चुनाव से पहले ही सियासी सरगर्मी तेज है. इस वक्त पूरे देश की नजर बिहार की ओर है. पीएम नरेंद्र मोदी के विरुद्ध सीएम नीतीश कुमार विपक्षी गुट तैयार करने में लगे हुए हैं, जिससे बीजेपी के विरुद्ध विपक्ष से एक प्रत्याशी ही मैदान में उतरे. इस फॉर्मूला पर सीएम नीतीश कुमार कार्य रहे हैं. उसको लेकर सभी विपक्षी पार्टियों की एक बैठक भी हो चुकी है. वहीं, इस मुहिम को देखते हुए बीजेपी भी अपनी कमर कस ली है और बिहार में पूरी बल झोंक रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह निरंतर बिहार का दौरा भी कर रहे हैं.
एनडीए को 32 से 34 सीटें मिल सकती है.
महागठबंधन को 6 से 8 सीटें मिल सकती है.
अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.