अपराध के खबरें

सावन की पहली सोमवारी आज, पटना के शिवालयों में उमड़ी भीड़, पंडित जी ने बताया किस लिए करना चाहिए यह उपवास


संवाद 

हिंदी के श्रावण महीने की आज पहली सोमवारी है. आज का दिन भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बहुत बड़ा दिन है. जो महिलाएं या युवतियां सोमवारी का उपवास करती हैं उनके लिए विशेष फलदायी का दिन माना जाता है. इस साल 8 सोमवारी का उपवास है क्योंकि अधिमास महीना भी चल रहा है. धार्मिक ग्रंथों के अनुकूल अधिमास महीने में भगवान विष्णु का वास होता है और भगवान भोलेनाथ के आराध्य देव भगवान विष्णु हैं. ऐसे में जो लोग 8 सोमवारी का व्रत करते हैं उनके लिए विशेष फलदायी है. आज पटना के शिवालयों में पहली सोमवारी पर काफी ज्यादा भीड़ उमड़ी. सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ दिखी.पटना के विद्वान पंडित अयोध्या शरण ने बताया कि शिव पुराण के अनुकूल श्रावण महीने की पहली सोमवारी के दिन ही समुद्र मंथन से जो विष निकला था उसे भगवान भोलेनाथ ने भक्तों की रक्षा के लिए पी लिया था. उसके बाद उनके कंठ में जलन होने लगी थी. उनका कंठ नीला हो गया था जिस कारण से भक्त भगवान भोलेनाथ को नीलकंठ भी बोलने लगे.

पंडित अयोध्या शरण के अनुकूल उनकी जलन गंगाजल से शांत होती है इसलिए भक्त भोलेनाथ पर गंगाजल चढ़ाते हैं. 

शास्त्रों में लिखा हुआ है 'जलधारा शिवम प्रियम' अर्थात भगवान भोलेनाथ को सबसे प्रिय गंगाजल है. उसके साथ भोलेनाथ की पूजा करने के लिए भक्त बेलपत्र चढ़ाते हैं. बेलपत्र का असर ठंडा होता है और वह भी विष नाशक है. बेलपत्र चढ़ाने से भी भगवान भोलेनाथ को शांति मिलती है. बेलपत्र में अष्टगंध या चंदन से राम राम लिखकर भगवान भोलेनाथ को चढ़ाया जाता है. पंडित अयोध्या शरण बोलते हैं कि भगवान भोलेनाथ के आराध्य देव भगवान विष्णु हैं और वह हमेशा भगवान विष्णु का नाम लेते रहते हैं इसलिए जो भी भक्त बेलपत्र में राम लिखते हैं उससे भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं. उसके अलावा पुष्प, चंदन, अष्टगंध, भांग, धतूरा आदि से भगवान भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए. भक्तों को सावन महीने के सभी सोमवार को उपवास करना चाहिए.पंडित अयोध्या शरण ने बताया कि इस बार अधिमास मिलाकर कुल 59 दिनों में 8 सोमवार के व्रत होंगे. अगर कुंवारी लड़कियां हर सोमवार को व्रत करती हैं तो उन्हें मनचाहा वर मिलेगा. वहीं जो महिलाएं सभी सोमवारी करती हैं तो उनके पति और संतान दीर्घायु होंगे. और घर में सुख शांति बनी रहेगी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live