पीके ने बोला कि नीतीश कुमार जो आज महागठबंधन में हैं वो विशुद्ध दो वजहों से हैं.
हमसे मार्च में आकर घंटों बैठकर मिले हैं. बात कर मुझे बताया था कि महागठबंधन बनाएंगे. पहला कारण, महागठबंधन इन्होंने इसलिए बनाया है क्योंकि नीतीश कुमार की राजनीतिक समझ ये थी कि 2024 में अगर बीजेपी जीतकर आएगी तो सबसे पहले उन्हें हटाएगी और अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. दूसरी सोच ये थी कि 2025 के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनना तो है नहीं तो उनके बाद ऐसी सरकार रहे जो आज से भी बदतर हो ताकि लोग ये याद कर कहें कि नीतीश कुमार की सरकार कितनी भी खराब थी तेजस्वी यादव वाले आरजेडी से अच्छी ही थी.पीके ने लोगों से बोला कि आप नीतीश कुमार को नहीं जानते हैं. हम उनको बहुत अंदर से जानते हैं. नीतीश कुमार को कोई तेजस्वी यादव और आरजेडी से प्यार नहीं है. मैं उनके साथ उनके घर में एक वर्ष से अधिक रहा हूं.प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की पोल खोलते हुए आगे बोला कि लालू यादव, तेजस्वी यादव का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है तो साफगोई से बोलना चाहिए कि ये हमारे मददगार हैं और इन पर भ्रष्टाचार के सारे इल्जाम निराधार हैं. अगर नीतीश कुमार ऐसा नहीं बोलते हैं तो आप समझ सकते हैं कि वो क्या बोल रहे हैं.