कटिहार के बारसोई में बुधवार (26 जुलाई) को धरना प्रदर्शन के दौरान हंगामा और फायरिंग की वारदात में हुई मृत्यु को लेकर अब बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) सामने आए हैं. गुरुवार (27 जुलाई) को ट्वीट करते हुए आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर खूब जमकर आक्रमण बोला. आरसीपी सिंह ने बोला कि 13 जुलाई को लाठी और 26 को गोली, यही है नीतीश बाबू की सरकार!आरसीपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा- "13 जुलाई को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज. एक की मृत्यु और सांसद, विधायक, महिला समेत सैकड़ों जख्मी. 26 जुलाई को कटिहार में किसानों पर अंधाधुंध फायरिंग, 3 किसान मरे और कई जख्मी. कहां हैं बिहार के माननीय गृहमंत्री जी? अपने अंतरंग मित्रों एवं भुंजा पार्टी के साथियों के घर! या सहयोगी मंत्रियों के तबादले निरस्त करने में व्यस्त! कुछ भी हो,
गृह विभाग का इकबाल और साख खत्म हो चुका है
माननीय मुख्यमंत्री जी!"सीएम नीतीश कुमार पर आक्रमण करते हुए आगे आरसीपी सिंह ने बोला- "आपने बिहार को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है. एक वर्ष पहले जहां एनडीए के कार्यकाल में बिहार में बिजली कटती नहीं थी वहीं आज पूरे बिहार में बिजली की आंख मिचौली हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, जैसे बिजली की दशा हो चुकी है, वैसी ही दशा आपके बिजली मंत्री की- जर्र जर्र जर्र…. अब तो भगवान ही मालिक है!"बता दें कि कटिहार के बारसोई में अनियमित बिजली को लेकर प्रदर्शन के मामले में गोली लगने से 2 लोगों की मृत्यु हुई है. तीसरे का उपचार चल रहा है. इस घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है. ऊर्जा मंत्री ने तो यहां तक बोल दिया है कि कोई बदमाशी करेगा तो पुलिस लाठीचार्ज और गोली तो चलाएगी ही.