बताया गया कि आक्रमण करने वाला युवक सीओ के आवास के बाहर काफी ज्यादा देर से खड़ा था
और अंदर घुसने के लिए मौका देख रहा था. जैसे ही सीओ के आवास से गाड़ी का ड्राइवर और अन्य कर्मचारी बाहर निकले तो वह घुस गया और चाकू से आक्रमण कर दिया.बता दें कि बखरी के सीओ शिवेंद्र कुमार का हाल ही में गया जिले में तबादला हो चुका है. तबादले के कई दिनों के बाद भी सीओ ने गया में पदभार नहीं संभाला है. शिवेंद्र कुमार ने न ही बखरी में अपना पद छोड़ा है.एसपी योगेंद्र कुमार ने बोला कि देर रात्रि बखरी के सीओ पर एक युवक द्वारा चाकू से जानलेवा आक्रमण किया गया है. सूचना मिलते ही बखरी थाने की पुलिस और एसडीपीओ को घटनास्थल पर भेजा गया. जख्मी सीओ को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. आक्रमण करने वाले युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. छानबीन की जा रही है.