बताया गया कि युवक जेईई की तैयारी कर रहा था. इंस्टाग्राम के जरिए लड़की से बात करता था और मिलने के लिए गया से पटना अपने दोस्त के साथ निकल पड़ा था. इस पूरे मामले में परिवार वालों ने बेलागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 1 जुलाई को लड़की के बोलने पर युवक पटना मिलने आया था.
यहां लड़की ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर लिया था.एसएसपी ने बोला मामले को गंभीरता से लिया गया और पुलिस पदाधिकारियों एवं टेक्निकल सेल के अधिकारियों की एक एसआईटी का गठन किया. पटना के गर्दनीबाग से लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसकी निशानदेही पर उसके 3 दोस्त प्रीतम कुमार, रौशन कुमार और शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया. लड़की नाबालिग है. एसएसपी ने बोला कि युवक को इंस्टाग्राम के जरिए लड़की ने 26 जून को भी पटना मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वह किसी कारण से नहीं जा सका था. वहीं बिना फिरौती की राशि दिए सुरक्षित युवक को बरामद किया गया है.