अपराध के खबरें

Manipur Viral Video को लेकर ललन सिंह का PM मोदी पर ताना, बोला- 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर आखिर चुप क्यों बैठे हैं?

संवाद 


मणिपुर वायरल वीडियो (Manipur Viral Video) को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद बीजेपी सरकार निशाने पर आ गई है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है. वहीं, जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया. इन्होंने बोला कि मणिपुर में 56+56 इंच सीने वाली डबल इंजन की सरकार है. इसके बाद भी वहां हिंसा और अन्याय जारी है. इस मुद्दे पर देश के 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर चुप बैठे हैं, आखिर क्यों?ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'मणिपुर में 56+56 इंच सीने वाली डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में राज्य के बहुसंख्यक शोषित-वंचित और गरीब तबके को पैरों तले रौंदा जा रहा है. 

महिलाओं पर अन्याय की सारी हदें लांघ दी गई हैं, 

फिर भी देश के 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर चुप बैठे हैं, आखिर क्यों? मणिपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. पता नहीं प्रधानमंत्री को मानवता के प्रति संवेदना है भी या नहीं! विदेशों में जाकर अपना जयकारा लगवाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में महिलाओं के साथ हो रहा घोर अन्याय क्यों नहीं दिखता है? डबल इंजन की सरकार वाले राज्य में महिलाओं के साथ शर्मसार करने वाली इस वारदात पर अब तो मौन व्रत तोड़िए साहब.'बता दें कि मणिपुर के सेनापति जिले के एक गांव में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने और भीड़ द्वारा उनसे छेड़छाड़ करने संबंधी 4 मई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसके बाद देश की राजनीति गरमा गई है. मणिपुर में 3 मई से इंफाल घाटी में रहने वाले बहुसंख्यक मेइती समुदाय और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय कुकी समुदाय के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं. हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं. वीडियो वायरल वारदात में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य दोषियों में से 1 को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live