इसलिए जहां-जहां महागठबंधन की बैठक होती है तो बीजेपी वालों के शरीर में आग लगने लगती है.
चिराग पासवान को लेकर प्रश्न पूछे जाने पर तेज प्रताप यादव चिराग पासवान का नाम लिए बगैर बोला कि इन छिटपुटिया दलों से कुछ होने वाला नहीं है. बीजेपी द्वारा दिल्ली में कल 18 जुलाई को प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई एनडीए की बैठक को लेकर तेज प्रताप ने बोला कि बैठक करके वे क्या कर लेंगे, उनको बैठक करने का क्या मतलब है. यह तो देश को लूट रहे हैं. किसानों के पैसे को पूंजीपतियों के हाथ में दे रहे हैं. देश का पैसा विदेशों में भेजा जा रहा है.विपक्षी गठबंधन पर 'इंडिया' नाम रखे जाने पर तेज प्रताप यादव ने बोला कि सभी विपक्षी दल इकट्ठा हुए हैं और जो भी नामकरण हुआ है वह ठीक ही है. हम लोग भारत के हैं तो भारत का ही नाम न रखा जाएगा, इसलिए 'इंडिया' नाम रखा गया है. उन्होंने बोला कि नाम चाहे जो भी रखा गया हो, लेकिन महागठबंधन इसलिए बनाया ही गया है कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनमानी कर देश को अंधकार में ले जाने का कार्य किया है और पूरे देश की जनता किस तरह से त्राहिमाम है कर रही है, इसलिए महागठबंधन का नाम ही 'इंडिया' रखा गया है.