यह फसाद है, जानबूझकर मामले को डायवर्ट करना चाहते हैं. विजय सिंह की मृत्यु लाठीचार्ज में हुई है.
बता दें कि बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय सिंह की गुरुवार को नीतीश कुमार सरकार के विरुद्ध 'विधानसभा मार्च' में हिस्सा लेने के दौरान मृत्यु हो गई, जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इल्जाम लगाया कि बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज उनकी मृत्यु हुई है. इसको लेकर बिहार की सियासत में खूब बयानबाजी हो रही है. बीजेपी निरंतर सरकार पर इल्जाम लगा रही है. इस मामले पर पटना पुलिस का बोलना है कि बीजेपी नेता के मूर्छित होने के वक्त घटनास्थल पर ना तो कोई पुलिस कर्मी उपस्थित था और ना ही उक्त स्थान पर कोई भगदड़ मची थी. वहीं, शुक्रवार को विजय सिंह का दाह संस्कार फतुहा घाट पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी नेता आए हुए थे.