बिहार के 11 जिलों में आज (9 अगस्त) मौसम विभाग ने भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. उसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी दी गई है. जिन इलाकों में भारी वर्षा होगी उनमें सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सारण और गोपालगंज सम्मिलित हैं. उसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में मध्यम स्तर से लेकर हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है.बीते सोमवार को राज्य के अधिसंख्य जिलों में बारिश दर्ज की गई है. 2 जिलों में बहुत ज्यादा भारी वर्षा हुई है. मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 131.2 मिलीमीटर और बक्सर में 119 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. नालंदा में 82.6 मिलीमीटर, मुजफ्फरपुर के सरैया में 75, समस्तीपुर के पूसा में 73.2, मुजफ्फरपुर के गायघाट में 71, पूर्णिया में 69.8, वैशाली में 67, सुपौल में 66.6, कटिहार में 66.4 और रोहतास में 65.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है. राजधानी पटना की बात की जाए तो यहां 50.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.
यह आंकड़े रविवार की शाम से लेकर सोमवार दोपहर 12 बजे के बीच के हैं.
प्रदेश में हो रही वर्षा से टेंपेरेचर में भी गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को राजधानी पटना में 3.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ अधिकतम टेंपेरेचर 28.5 डिग्री रहा. सबसे अधिक ज्यादा टेंपेरेचर अररिया के फारबिसगंज और छपरा में 32 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम टेंपेरेचर रोहतास के डेहरी और नालंदा में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे राज्य का औसत टेंपेरेचर 28 से 31 डिग्री के बीच रहा.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुकूल दक्षिण बिहार एवं इसके आसपास के इलाकों उत्तर बांग्लादेश तक एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. मॉनसून की ट्रफ रेखा अमृतसर, करनाल, गोरखपुर, भागलपुर, मालदा से होकर पूर्व की ओर मणिपुर तक प्रभावी है. इसके असर से आज अधिसंख्य जिलों में मेघ गर्जन और भारी बारिश से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है.