कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे.
गांधी मैदान में प्रोग्राम को देखते हुए कुछ रास्तों को बंद किया गया है तो वहीं वैकल्पिक रास्ते हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं. आम लोग अपनी गाड़ियों को फ्रेजर रोड से पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा से पूरब की तरफ भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी फिर नाला रोड की तरफ जा सकते हैं. भोल्टास मोड़ से उत्तर की और जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग, बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाइन चौराहे तक जा सकते हैं.
पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो या ई-रिक्शा डाकबंगला चौराहा से दाहिने, डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या फिर वहां से बाएं एग्जीबिशन रोड तक ही आ सकते हैं. एग्जीबिशन रोड में बने कट से यू-टर्न लेकर ऑटो या ई-रिक्शा वापस भट्टाचार्या चौराहा, सीडीए बिल्डिंग, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन लौट जाएंगे.पटना सिटी की तरफ जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए पटना सिटी की तरफ से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ, खजांची रास्ते तक ही आ सकते हैं. खजांची रोड से अशोक राजपथ में आकर वापस गाय घाट की तरफ ऑटो व ई-रिक्शा जाएंगे. एनआईटी से चलने वाली सिटी राइड बसें गांधी चौक, मछुआटोली, दरियापुर से नाला रोड, पीरमुहानी-सीडीए गोलंबर, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएंगी. और बता दे कि इसी रास्ते से बसें वापस लौटेंगी.