कल बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की 'गदर 2' व अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' रिलीज हुई थी । दोनों ही फिल्मों के सुपरहिट फिल्मों की सीक्वल होने के चलते फैन्स के बीच इनका काफी क्रेज नजर आ रहा है। हालांकि एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर अगर नजर डालें, तो 'गदर 2' के चाहने वाले दर्शक काफी ज्यादा हैं। यही वजह है कि फिल्म के लाखों एडवांस टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। वहीं कईं शोज तो रिलीज से काफी पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं। आपको याद होगा कि बीते साल इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर भी आमिर खान की "लाल सिंह चड्ढा' तथा अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' के बीच क्लैश हुआ था। लेकिन अफसोस कि दर्शकों ने दोनों ही फिल्मों को नकार दिया था और कोई भी फिल्म 100 करोड़ क्लब में नहीं पहुंच पाई थी।सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. Sacnilk के अनुसार फिल्म ने पहले ही दिन 35 करोड़ का बिजनेस किया है. लेकिन अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि फिल्म 40 करोड़ तक का कलेक्शन करेगी.आपको बता दें कि गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है और इसमें सनी देओल के साथ अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म की कहानी भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. अनिल शर्मा ने इसे बेहतरीन बनाने के लिए ज्यादातर सीन रियल शूट किए है.