जनता के सामने वो सही विकल्प हम लोग रख रहे हैं.
जनता की मांग पर हम समसामायिक मुद्दों को लेकर खड़े हैं. पूरा यकीन है कि जो पार्टी संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करता चाहती है. दंगा फसाद वाली जो पार्टी है, उसको जनता करारा जवाब देगी. हम सभी एक हुए हैं. हम एक नहीं होते तो जनता हमें माफ नहीं करती. 'इंडिया' की जीत होगी.वहीं, मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक की दो दिवसीय प्रोग्राम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रोग्राम आज शाम 28 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक अनौपचारिक बैठक के साथ प्रारंभ होगा, जिसमें शुक्रवार के एजेंडे सहित विभिन्न विषयों पर जिक्र की जाएगी. बता दें कि विपक्षी दलों की पहली बैठक जून में पटना में हुई थी. दूसरी बैठक जुलाई के महीने में बेंगलुरु में हुई जहां ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) नाम तय हुआ था. मुंबई में यह तीसरी बैठक है.