कोसी के रौद्र रूप देख सुपौल जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट मोड पर है.
सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने सोमवार को विभिन्न सुरक्षा तटबंधों का निरीक्षण कर अभियंताओं को सतत निगरानी बरतने और तटबंध पर निरोधात्मक कार्य के आदेश दिए. वहीं, पानी के दबाव को देखते हुए कोसी बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं.सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने बताया कि सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया गया गया है. खासकर कोसी प्रोजेक्ट को कोसी तटबंध की खास निगरानी करने को बोला गया है. तटबंध के भीतर बसे लोगों से बराबर निकलने की अपील की जा रही है. वैसे लोगों से बोला जा रहा है कि बाहर निकल कर ऊंचे जगहों पर आ जाएं. तटबंध पर कैंप की बंदोबस्त की जा रही है. वहीं, कोसी का रौद्र रूप देख लोगों में खौफ का माहौल हो गया है.