बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और विपक्ष में दावेदार कई हो गए हैं.
सीट किसी को आनी नहीं है. 40 की 40 सीट नरेंद्र मोदी के नाम पर एनडीए की झोली में जाने वाली है.
एक प्रश्न पर कि 'आम आदमी पार्टी' भी बिहार में चुनाव लड़ने की बात कर रही है इस पर शाहनवाज हुसैन ने बोला कि आम आदमी पार्टी पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ी थी. 2-4 हजार से ज्यादा वोट नहीं आया था. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया तो सब जगह उनको लड़ना चाहिए. हमें क्या परेशानी है. नीतीश कुमार का नाम लिए बिना बोला कि दिक्कत उनको है जिन्होंने बुलाकर उनको (अरविंद केजरीवाल) लिट्टी चोखा खिलाया था. बता दें कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने जा रही है. इससे पहले खूब जिक्रबाजी हो रही है. रविवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया कि कोई क्या बोलता है उससे हमें कोई मतलब नहीं है. बीजेपी के आरोपों पर ध्यान देने की कोई आवश्यकता नहीं है. अभी और कुछ पार्टियां आएंगी. मुझे व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं चाहिए ये मैंने पहले भी बोल दिया है.