संवाद
मधुबनी पुलिस द्वारा (खिरहर थाना) क्षेत्र से दिनांक-11.08.2023 की रात्रि में शराब कारोबारियों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए खिरहर थाना द्वारा 558 लीटर देशी नेपाली शराब, 1 कार, 2 मोटरसाईकिल, दो मोबाईल के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और "बिहार मद्य निषेध अधिनियम" के तहत् जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार शराब कारोबारी का नाम व पता
01. अजय मुखिया, पेo सुफल मुखिया, साकिन-बेता परसा, थाना-हरलाखी, जिला-मधुबनी।
02. संजय साह, पेo रामचन्द्र साह, साकिन-बोड़हर, थाना-खिरहर, जिला-मधुबनी।
03. मुकेश यादव, पेo रामचन्द्र यादव, साकिन-महादेवपट्टी, थाना-हरलाखी, जिला-मधुबनी।
बरामद किया गया सामान:-
01. देशी शराब-558 लीटर
02. कार-01
03. मोटरसाईकिल-02
04. मोबाईल-02