मुफस्सिल थाना इलाके के पंसाला गांव में शनिवार (26 अगस्त) की रात एक व्यक्ति की पीट-पीटकर कत्ल कर दी गई. उसकी दुकान में न सिर्फ तोड़फोड़ की गई बल्कि 7 लाख रुपये भी लूटे गए हैं. यह बात मृतक 18 वर्षीय पुत्र गांधी कुमार के परिवार वालों ने बोली है. व्यक्ति के सिर पर टांगी से भी वार किया गया है.मृतक गांधी कुमार के भाई ने इल्जाम लगाया कि गांव का ही एक युवक उसके भाई को दुकान से उठाकर ले गया था. दुकान में तोड़फोड़ की और सात लाख रुपये भी लूट कर चला गया. गांव में ही गांधी किराने की दुकान चलाता है. दुकान में ऑनलाइन का कार्य भी करता था. शनिवार को दुकान बंद करने से पहले उसका भाई हिसाब-किताब कर रहा था. इस दौरान 10 की संख्या में गांव के बदमाश आए और उसके भाई साथ मारपीट करने लगे.
टांगी से सिर पर वार कर दिया और पैसा लूट कर चले गए.
भाई ने बताया कि घटना के बाद आनन-फानन में उसे लेकर लोग अस्पताल पहुंचे जहां मृत्यु हो गई. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश गांव छोड़कर फरार हैं. पुलिस को खबर मिलते ही पंसाला गांव पहुंची. हालांकि इतनी बड़ी घटना के बावजूद पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची. न ही परिवार से कोई पूछताछ की गई. घटना के बाद परिवार के लोग ही व्यक्ति को अस्पताल लेकर आए. यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.प्रभारी डीएसपी मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिकेत ने बताया कि घटना की खबर मिली थी. गांव से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. हालांकि अभी पूछताछ की जा रही है. लूट की बात कोई सामने नहीं आई है. आपसी विवाद है.