बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना शिवसागर के पखनारी के पास नेशनल हाइवे पर हुई है. घटना के बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई. चीख-पुकार मच गई. बताया जाता है कि ये सभी एक ही परिवार हैं.
घटना के बाद मची अफरातफरी के बीच एनएचएआई की एंबुलेंस बुलाई गई.
आनन-फानन में जख्मी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. 5 घायलों में से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के अंदर ही कई लोग फंसे रह गए. किसी तरह निकाला गया.
दुर्घटना में जख्मी होने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि बोध गया घूमने के लिए गए थे. हम लोग 12 लोग थे. सभी एक ही परिवार के हैं. 7 लोगों की मृत्यु हुई है. 5 लोगों का उपचार चल रहा है. इधर एनएचएआई के एक कर्मी नरेंद्र पांडेय ने बोला कि शिवसागर थाना इलाके का मामला है. टेकारी पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना हुआ है.