पूर्व मंत्री ने बीजेपी नेता को यह याद कराते हुए आगे लिखा- "ये भी याद रहे कि ये दायित्व जो आपको मिला है, वो निषाद समाज के जागृति के कारण से मिला है. इस बात का ध्यान रहे कि आप ऐसा कुछ न करें जिसके कारण समाज के आरक्षण की लड़ाई समाप्त हो."
एक वीडियो के माध्यम वीआईपी के नेता ने हरि सहनी को उनकी शपथ भी याद दिलाई.
उन्होंने याद दिलाते हुए बोला कि आपने ईश्वर एवं अपने पूर्वजों को साक्षी मानकर शपथ ली थी कि विकासशील इंसान पार्टी का हर फैसले के साथ रहूंगा.
हरि सहनी को लेकर बीजेपी का जो भी प्लान हो लेकिन पार्टी में जिम्मेदारी मिलते ही सियासी गलियारे में सहनी बनाम सहनी को लेकर कई तरह की जिक्र हो रही है. बता दें कि हरि सहनी दरभंगा के जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी भी रह चुके हैं. 2015 में दरभंगा की बहादुरपुर विधानसभा सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन आरजेडी के भोला यादव से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद 2022 में बीजेपी ने रिक्त पद पर एमएलसी बनाया था.