मोदी उपनाम को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में वर्ष 2019 में मानहानि का मामला दर्ज हुआ था.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर पाबंदी लगाते हुए अब उनकी लोकसभा की सदस्यता भी बहाल कर दी है.शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद तेजस्वी यादव ने इसका स्वागत किया था. ट्वीट कर बोला था सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी के संदर्भ में लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है. अगर भाजपा के दुष्प्रचारी एवं कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नहीं लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को ये साजिशों व षड्यंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते. सत्यमेव जयते!
गौरतलब हो कि 23 मार्च को सूरत सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी को आरोपी करार दिया था. उसके 26 घंटे बाद उनकी संसद सदस्यता को रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था. अब कांग्रेस के साथ-साथ विपक्ष के नेता बीजेपी पर आक्रमणकारी हैं.