पूर्व एमएलसी के बेटे की खुदकुशी की खबर सामने आते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी है.
मामले की जांच-पड़ताल और पूछताछ के लिए शास्त्री नगर थाने की पुलिस उस अस्पताल में पहुंची जहां बेटे को उपचार के लिए परिजन लेकर गए थे. शास्त्री नगर थाना के प्रभारी रामाशंकर सिंह ने मृत्यु की पुष्टि की है. हालांकि कैसे हुई है और क्या पूरी घटना है इसको लेकर इन्होंने बोला कि अभी जांच-पड़ताल की जा रही है.हुलास पांडेय के 3 बच्चे हैं. जिस बेटे ने सुसाइड की है वह हुलास पांडेय का सबसे बड़ा लड़का था. 12 साल की एक बेटी है और एक सबसे छोटा लड़का है जिसकी उम्र 8 साल के आसपास है. सुसाइड करने वाला बेटा और बेटी दोनों बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. अभी छुट्टी में पटना में थे.
बिहार के पूर्व एमएलसी रह चुके हुलास पांडेय को आरा-बक्सर में बाहुबली के तौर पर जाना जाता है. इनके भाई सुनील पांडेय विधायक भी रह चुके हैं. कुछ वर्ष पहले एनआईए ने हुलास पांडेय के पटना, आरा और बक्सर के ठिकानों पर छापा मारा था. पटना से डेढ़ किलो सोना और 45 लाख के आसपास नकद भी मिले थे.