घटना में पीड़ित पक्ष की मानें तो 20 से 25 राउंड फायरिंग की गई है.
घटना में मैनेजर गोपी यादव समेत कई लोग घायल हो गए हैं. मोतिहारी सदर एसडीपीओ राज ने इस मामले में बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भेजी गई थी. घटना 2 भाइयों के बीच जमीन विवाद में हुई है. घटना में गोली चलने की बात सामने आई है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. घटना की जांच-पड़ताल कराई जा रही है.इस पूरे मामले में इम्तियाज अहमद ने बताया कि उनके भाई के बेटे की शादी शहाबुद्दीन की बेटी से हुई है. आपसी तालमेल से हम भाइयों के बीच बंटवारा हो गया है. घटना को लेकर इम्तियाज के बेटे फरहान ने बताया कि मार्केट का कार्य कराया जा रहा था. नक्शा नगर पालिका से पास है. शहाबुद्दीन मेरे बड़े पापा के समधी हैं. उन गुर्गे एकाएक आए और मार्केट का कार्य रोकने लगे. कागजात दिखाकर समझाया गया लेकिन फिर भी पेपर समझने के बदले वे लोग दीवार गिराने चले गए. सीवान से आए गुर्गों ने फायरिंग प्रारंभ कर दी. ईंट-पत्थर चलाना प्रारंभ कर दिया.