अपराध के खबरें

आज इस उपाय से पुरे दिन राखी बांधना होगा शुभ

संवाद

भाई-बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर इस बार असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ जगहों पर आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है तो कुछ जगहों पर कल यानी 31 अगस्त दिन गुरुवार को। आज भद्रा का साया होने की वजह से ज्यादातर लोग 31 अगस्त को यह पर्व मनाएंगे। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और लंबी आयु के साथ उन्नति और सौभाग्य की कामना करती हैं। वहीं भाई बहनों को उपहार या धन देते हैं। लेकिन अगर आप आज रक्षाबंधन का पर्व नहीं मना रहे हैं तो शास्त्रों में बताए गए इस उपाय से 31 अगस्त को पूरे दिन कभी भी राखी बंधवा सकते हैं।सावन पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त दिन बुधवार को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर शुरू हो रही है और 31 अगस्त दिन गुरुवार को सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगी, इसके बाद भाद्रपद मास शुरू हो जाएगा। वहीं भद्रा काल सावन पूर्णिमा के साथ शुरू हो रही है और 30 अगस्त को रात 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। ऐसे में भाई बहन किस तरह 31 अगस्त को पूरे दिन किसी भी समय राखी बंधवा सकते हैं और यह उपाय करने से पूरे दिन शुभ मुहूर्त भी बना रहेगा।31 अगस्त दिन गुरुवार को सूर्योदय में उठकर भाई-बहन स्नान व ध्यान करके भगवान कृष्ण के सामने सभी राखियों को रख दें और फिर एक साथ पूजा अर्चना करें। इसके बाद पहली राखी भगवान कृष्ण को राखी बांधें और फिर भोग लगाएं। इस तरह आप कल पूरे दिन फिर कभी भी राखी बंधवा सकते हैं। साथ ही शास्त्रीय विधि के अनुसार, जिस तिथि में सूर्य का उदय होता है, पूरे दिन उसी तिथि की मान्यता होती है। ऐसा ही 31 अगस्त को हो रहा है। 31 अगस्त दिन गुरुवार को सूर्योदय पूर्णिमा तिथि में हो रहा है, जिससे प्रतिपदा तिथि क्षय हो जा रही है। ऐसे में 31 अगस्त को राखी बंधवाना सबसे शुभ माना जा रहा है और इस उपाय से आप कल पूरे दिन कभी भी राखी बंधवा सकते हैं और कोई दोष भी नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live