उसके बाद धमकी देते हुए मारपीट करने लगता है.
वहीं, इस वीडियो की पूरे जिले में काफी ज्यादा जिक्र हो रही है. व्यक्ति द्वारा सरकार कर्मचारी पर पिस्तौल तानने के बाद पंचायत भवन में तहलका मच जाता है और वहां उपस्थित लोग चीखने चिल्लाने लगते हैं. इस मामले को लेकर पीड़ित अमीन बालमुकुंद कुमार ने बताया कि रतनी प्रखंड के खैरूचक मठिया के रहने वाले बाढू यादव अपने गुर्गों के साथ कार्यालय में आ धमका और रंगदारी की मांग करने लगा, जब उसने रंगदारी देने से मना किया तो उसने ना सिर्फ उसके साथ मारपीट की और गाली गलौज की. उसके साथ ही पिस्तौल निकाल कर गोली मारने की भी धमकी दी और फरार हो गया.
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई है. घटना को लेकर एसपी दीपक रंजन ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही एसडीपीओ को मामले की जांच-पड़ताल का आदेश दिया गया है. अपराधियों की पहचान हो गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसके लिए छापेमारी की जा रही है.