हथियारबंद बदमाश द्वारा पांच से छह राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है.
वहीं दुकान के मालिक विकास कुमार ने बताया कि जब वह अपने मार्बल दुकान पर बैठे हुए थे, तभी एक बाइक पर सवार 2 हथियारबंद बदमाशों ने दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी की. उसके बाद बाइक पर पीछे पीला टी-शर्ट पहनकर बैठा एक बदमाश उतरकर आया और फायरिंग करने लगा. उसने पांच-छह राउंड फायरिंग की, जिसमें दुकान के बाहर लगा ग्लास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुकान के मालिक ने बताया कि हम लोगों डरकर काउंटर के नीचे और दुकान अंदर जाकर किसी तरह अपनी जान बचाई, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस दोषियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी को लेकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो को खंगाल रही है. हालांकि बाइक सवार हथियारबंद बदमाश द्वारा मार्बल दुकान पर फायरिंग क्यों की गई. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.बहरहाल पुलिस अपनी स्तर से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जीरो माइल के पास एक मार्बल की बड़ी दुकान है. उस दुकान पर बाइक सवार 2 लड़के आए और उसमें से एक लड़का दुकान के ऊपर फायरिंग करके तेतरिया मोड की तरफ भाग गया. सीसीटीवी फुटेज में लड़के का फोटो आ गया है. हम लोग सत्यापित कर रहे हैं. जल्दी पुलिस उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी.