बिहार की स्थिति ऐसी नहीं है कि किसी भी योजना को यहां सुचारु तरीके से धरातल पर लाया जा सके.
इसके बावजूद भी बिहार सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है, सिर्फ कुर्सी के लिए दिन रात लगी है.सीएम नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ने के प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री ने बोला कि नीतीश कुमार फूलपुर से लड़े या नालंदा से लड़े, जहां मन हो वहां से लड़े, लेकिन उनकी हार निश्चित है. फूलपुर जाने की उनकी हिम्मत नहीं है. नालंदा से लड़े ना, वहां के लोग जमानत जब्त करने के लिए उन्हें खोज रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी की सजा पर पाबंदी लगाने के प्रश्न पर वो जवाब देने से बचते नजर आए. बीजेपी नेता ने बोला कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने बहुत ही आपत्तिजनक और निंदनीय बयान दिया है. एक ओर प्रधानमंत्री एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करने में दिन रात परिश्रम कर रहें हैं. वहीं, ये लोग क्षेत्रवाद की बात उठाकर उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच नफरत फैलाने की कोशिश करना निंदनीय है. इस वर्णन को देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. न ही देश इन लोगों को कभी माफ करेगा.