किसी अनहोनी की आशंका होने लगी तो भतीजे के साथ हम खोजने के लिए आरा की तरफ निकल गए.
जैसे ही दौलतपुर पुल के पास आए तो देखा कि विशाल की बाइक स्टैंड पर खड़ी है और कुछ ही दूरी पर खून से लथपथ गिरा हुआ है.यह देखकर उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. विशाल को लेकर आरा सदर अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पिता गणेश सिंह ने संपत्ति को लेकर साजिश के तहत कुछ लोगों पर गोली मारकर कत्ल की आशंका जताई है. पुलिस को घटनास्थल से बैग और बाइक को बरामद किया है. हालांकि मैनेजर का मोबाइल गायब है. जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना इंचार्ज संजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया गया.भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक विशाल के पिता ने आवेदन दिया है. बताया है कि कुछ दिन पहले गांव में उनके छोटे भाई, छोटे भाई के 2 लड़के और एक पड़ोसी लड़के के साथ विशाल का झगड़ा हुआ था. इसमें लोगों ने कत्ल की धमकी दी थी. पुलिस अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. एक टीम का गठन कर दिया गया है.