अपराध के खबरें

राहुल गांधी ने की 'मोहब्बत' की बात तो 'आग' उगले गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ने क्या बोल दिया?

संवाद 


हरियाणा के नूंह क्षेत्र में सोमवार (31 जुलाई) को 2 पक्षों में विवाद और पत्थरबाजी के बाद बड़ी हिंसा हुई. नूंह के अलावा मेवात और गुरुग्राम सेक्टर-57 में भी हिंसा भड़क चुकी है. अब इस वारदात पर सियासत भी तेज हो गई है. एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर आक्रमण बोला तो वहीं बीजेपी के फायर बिग्रेड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी का पलटवार किया है. राहुल गांधी के ट्वीट पर गिरिराज सिंह ने जवाब दिया.गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- "जो लोग पीढ़ी-दर-पीढ़ी नफरत की सियासत करते हैं वे आज प्यार का ज्ञान बांट रहे हैं. 

प्रधानमंत्री बनने के लालच में भारत का विभाजन करवाया और लाखों हिंदू हिंदुओं की कत्ल करवा दी.

 दूसरी पीढ़ी ने आपातकाल लगाया, तीसरी पीढ़ी ने हजारों सिखों की कत्ल करवा दी. ये खुद टुकड़े-टुकड़े गैंग के नेता हैं, जो केरल में गाय कटवाते हैं और विदेशों में भारत को गाली देते हैं. ये नफरत की कुतुब मीनार हैं."मंगलवार (1 अगस्त) को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर आक्रमण किया था. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- "भाजपा, मीडिया और उसके साथ खड़ी ताकतों ने पूरे देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया है, सिर्फ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है." राहुल गांधी के इसी मोहब्बत वाले पैगाम पर गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के इतिहास को दोहराते हुए आक्रमण बोला है.बता दें कि हरियाणा के नूंह इलाके में सोमवार को 2 पक्षों में विवाद और पत्थरबाजी की बड़ी वारदात हुई थी जो हिंसात्मक रूप ले लिया था. नूंह में हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद के द्वारा ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. 50 से अधिक ज्यादा गाड़ियां आग के हवाले कर दी गईं. कुल 5 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है. मेवात और गुरुग्राम सेक्टर 57 में भी हिंसा भड़क चुकी है. इन तीनों स्थानों में धारा-144 लगाया गया है. इंटरनेट सेवा भी बंद है.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live