घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया.
घटना के बाद बाराहाट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. आगे की कार्रवाई में जुटी है.भतीजे नीतीश कुमार और लक्ष्मण की भाभी दोनों ने बताया कि लक्ष्मण चौधरी खेत से कार्य करके घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के स्कूल के निकट पोखर के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने लक्ष्मण चौधरी की गोली मारकर कत्ल कर दी. घर के लोगों ने बताया कि गांव के ही हुरिल चौधरी, संजय चौधरी, कार्तिक चौधरी ने लक्ष्मण चौधरी की कत्ल की है.
बताया जाता है कि लक्ष्मण चौधरी 4 भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी शादी नहीं हुई थी. 4 साल पहले 2019 में लक्ष्मण चौधरी के बड़े भाई झुनझुन चौधरी की भी अपराधियों ने कत्ल कर दी थी. इस संबंध में बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया है कि लक्ष्मण चौधरी का भी आपराधिक इतिहास रहा है.वहीं बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने कत्ल का कारण जमीन विवाद एवं पुरानी रंजिश बताया है. मृतक के भाई निरंजन चौधरी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी में पुलिस जुटी हुई है.