जिले के सदर थाना इलाके में बुधवार की देर रात्रि एक 65 वर्षीय बुजुर्ग से लूट के दौरान गुंडों ने गोली मारकर घायल (Saharsa News) कर दिया. बुजुर्ग की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. बुजुर्ग के पीठ में गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही 112 नंबर की गस्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल बुजुर्ग को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. ने बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद परिवार वालों ने घायल बुजुर्ग को एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया है. घटना सदर थाना इलाके के डीबी रोड स्थित राम इलेक्ट्रॉनिक्स के पास की बताई जा रही है.मिली सूचना के अनुकूल घायल बुजुर्ग का नाम इंद्रानंद झा है, जो शिवपुरी वार्ड नं पांच का रहने वाला बताया जा रहा है. बुधवार को बुजुर्ग अपने दामाद का दाहसंस्कार कर पूर्णिया से सहरसा लौट कर पैदल घर जा रहा था.
घर जाने के दौरान वर्षा होने लगी.
उसके बाद वो डीबी रोड स्थित राम इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के पास रुक गया. इस दौरान 3 गुंडों ने बुजुर्ग से मोबाइल लूटने लगे, जिसका बुजुर्ग के द्वारा विरोध किया गया. इस पर बदमाशों ने पीठ में गोली मारकर मोबाइल लूटकर फरार हो गए. 2 घंटे तक बुजुर्ग घायल हालत में गिरा रहा. इस दौरान 112 गस्ती पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने घटना की खबर परिवार वालों को दी.इस मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच-पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द घटना में सम्मिलित बदमाशों की गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल हो गया है.