घटना की जानकारी मिलते ही लहेरियासराय थानाध्यक्ष कीर्ति कुमार दलबल के साथ मौके पर आए. घटना रात के लगभग 8 बजे के आसपास की बताई जाती है. भिगो अवस्थित मुक्तिधाम गाछी वाला इलाका है जहां यह घटना हुई है. यहां पर अंधेरा भी रहता है. स्थानीय लोगों का बोलना है कि यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.मौके पर आए स्थानीय वार्ड पार्षद नफीस उल हक रिंकू ने घटना के विषय में बताया कि उन्हें मुक्तिधाम के गार्ड द्वारा जानकारी मिली.
उन्होंने आशंका जताई कि मृतक अनवर के साथ आए कुछ लोगों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया होगा.
स्थानीय लोगों के अनुकूल अनवर को कुछ लोग उक्त स्थल पर लेकर गए थे. घटना की सूचना होने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश देखा जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने लोगों को समझाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसडीपीओ ने बताया घटनास्थल के पास मृतक की बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है. उसके साथ आए लोगों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. परिवार वालों एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ में कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने में लगी है. जल्द मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.