विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया.
कई बच्चों के जख्मी होने की जानकारी है. शिक्षक स्थानीय गांव का ही है. ऐसे में अमित राम ने इसकी सूचना अपने घर वालों को दे दी. उसके परिजन स्कूल में लाठी-डंडे लेकर स्कूल में घुस गए. हेडमास्टर के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को पीटने लगे. उसके बाद दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चलाए गए.
इस घटना के चलते लगभग दो से तीन घंटे तक स्कूल में अफरातफरी का माहौल रहा. जानकारी मिलने के बाद मझौलिया थाने की पुलिस पहुंची. मामले को शांत कराया. लगभग 10 से 12 लोगों का पीएचसी में उपचार चल रहा है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षक अमित राम के लोगों ने स्कूल में खूब जमकर तोड़फोड़ की. विद्यालय में रखा कुर्सी-टेबल टूट गया.शनिवार को आक्रोशित छात्रों के साथ-साथ परिजन विद्यालय आए. आरोपी शिक्षक अमित कुमार राम को निलंबित और तुरंत गिरफ्तार के लिए विद्यालय परिसर में बवाल करने लगे. सूचना पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार और शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार भी विद्यालय आए. सबको समझाया.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. उसे निलंबित कर दिया जाएगा. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शिक्षक सहित उनके परिवार वाालों को भी प्रधानाध्यापक द्वारा नामजद किया गया है.