अपराध के खबरें

आशुतोष शाही हत्याकांड में CID की जांच-पड़ताल प्रारंभ, रीक्रिएट किया गया सीन, अब तक चार लोगों की हुई मृत्यु


संवाद 

प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड (Ashutosh Shahi Murder Case) घटना में आईजी पंकज सिन्हा की अनुशंसा पर सीआईडी की जांच-पड़ताल प्रारंभ हो गई है. घटना में प्रॉपर्टी डीलर समेत अब तक कुल 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. मंगलवार (1 अगस्त) को सीआईडी के डीआईजी दलजीत सिंह ने इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया. एक डमी (पुतला) को मंगाकर पूरे दिन घटना का नाटकीय रूप से सब कुछ रीक्रिएट किया गया.
दरअसल यह घटना बीते 21 जुलाई की है. प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो बॉडीगार्ड की गोली मारकर दोषियों ने कत्ल कर दी थी. वहीं इस गोलीकांड में उनके एक और बॉडीगार्ड की मृत्यु सोमवार को पटना में उपचार के दौरान हो गई.

 इस पूरे गोलीकांड में मृतक आशुतोष शाही जिस वकील के घर पर गए थे उसे भी गोली लगी थी. 

वकील का उपचार अभी पटना में चल रहा है.इस हत्याकांड के बाद प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की पत्नी ने कुल 6 लोगों पर केस दर्ज कराया है. इसमें गोलीकांड में जख्मी हुए वकील, मंटू शर्मा, विक्कू शुक्ला, पूर्व वार्ड पार्षद शेरू अहमद, गोविंद और ओंकार सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. इसमे से विक्कू शुक्ला और पूर्व वार्ड पार्षद शेरू अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड में जख्मी वकील का पुलिस अभिरक्षा में उपचार चल रहा है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. 
इस पूरे मामले को आईजी पंकज सिन्हा की अनुशंसा पर जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंप दिया गया. कमान हाथ में मिलते ही सीआईडी ने जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल सीआईडी कर रही है. टीम ने सीन को रीक्रिएट किया है.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live