इस दौरान नीतीश कुमार ने नई टेक्नोलॉजी पर बात करते हुए बोला कि सब लोग इस पर निर्भर हो गए हैं.
हम बराबर कहते हैं कि साथ में कागज रखिए नहीं तो 100 साल भी नहीं लगेगा. धरती समाप्त हो जाएगी.आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने फेसबुक पर लिखा- "शायद साहब के कथनानुसार धरती 100 साल ही रहेगी. यह सुनकर ही मेरे पूरे शरीर में थरथरी, कंपकंपी और हदहदी समा गई है."बता दें कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने यह कोई पहली बार फेसबुक पर नहीं लिखा है. पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर निरंतर सीएम नीतीश कुमार के विरुद्ध लिख रहे थे. अधिकारियों पर प्रश्न उठा रहे थे. बिहार विधानमंडल मॉनसून सत्र के दौरान नीतीश ने महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में उनको फटकार लगाई थी. बोला था कि आप बीजेपी के संपर्क में हैं और बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. एक बार फिर पोस्ट कर सुनील सिंह ने सीएम नीतीश का बिना नाम लिए चुटकी अवश्य ले ली है.