इस मामले की जांच में प्रशासन के अधिकारी जुट गए हैं.
वहीं, राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार के प्रोग्राम को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए थे. इसके लिए यहां 87 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारी तैनात थे. वहीं, उसके साथ ही पटना के ट्रैफिक रूट को भी चेंज किया गया था.स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम में एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ, बीएसएपी पुरुष और महिला, जिला सशस्त्र बल पुरुष और महिला, होमगार्ड शहरी, होमगार्ड ग्रामीण, एनसीसी (आर्मी) बॉयज और गर्ल्स, एनसीसी (नेवी), स्काउट एण्ड गाईड ब्याज और गर्ल्स, स्वान दस्ता और फायर ब्रिगेड की टुकड़ियां परेड में सम्मिलित थी. वहीं, गांधी मौदान में स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम में पर्यटन निदेशालय की झांकी में अमवामन झील और वाटर स्पोर्टस की झलक देखने को मिली. नगर विकास एवं आवास विभाग की झांकी में स्वच्छांगिनी की झलक देखने को मिली. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की तरफ से राजकीय मलमास मेला को दिखाया गया. इसी पतरह विभिन्न विभागों की झांकी देखने को मिली.