बस आपको फेक एंजल प्रिया से निपटना है.
एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी समस्तीपुर की पुलिस का ये वीडियो री-ट्वीट किया है.बता दें कि समस्तीपुर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हजारों फॉलोवर्स हैं. आयुष्मान खुराना वाले वीडियो को देखकर एक यूजर मुकुंद कुमार झा लिखते हैं- "दिमाग की बत्ती जलाइए, फेक कॉल से सावधान रहिए" बहुत अच्छा वीडियो. इतना क्रिएटिव दिमाग लाते कहां से हैं महराज? वहीं प्रभात शेखर लिखते हैं "समस्तीपुर पुलिस के डिजिटल एक्टिव होने से लोगों में काफी ज्यादा जागरूकता पैदा हो रही है."
इससे पहले भी जहां बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का गाना- "यार पहनकर इतना जेवर गहना, तेज हवा से बचकर रहना, गिर जाए तो फिर ना कहना झुमका गिरा रे...", के जरिए से लोगों को पुलिस ने सूचना दिया था कि "कोई सुने या न सुने, हम आपकी अवश्य सुनेंगे. कुछ भी गिरा हो तो नजदीकी थाने में जाकर आप हमें बोले. हम आपकी मदद जरुर करेंगे. समस्तीपुर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर.