देश ही नहीं बल्कि दुनिया उनकी खूबियां जान रही है.
उसी को INDIA गठबंधन पचा नहीं पा रहा है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस सोमवार को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटने मुजफ्फरपुर आए थे. इस दौरान लोजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री के पशुपति पारस ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए 2024 चुनाव को लेकर विपक्ष को खूब जमकर आड़े हाथों लिया. पशुपति पारस ने विपक्ष को आड़े हाथों में लेते हुए बोला- "अब देश ही नहीं बल्कि दुनिया पीएम मोदी के काम को देख रही हैं और पीएम को सम्मानित कर रही है." इतना ही पशुपति पारस ने आगे बोला कि G-20 की बैठक हो या फिर ब्रिक्स की बैठक अब तो दुनिया के ताकतवर नेता पीएम मोदी का ऑटोग्राफ मांगते हैं. इसके बाद से विपक्ष में खलबली मचा हुई है.INDIA के पटना मीटिंग और इस बंगलोर मीटिंग के बीच उपजे मतभेद और कुछ नेताओं द्वारा इस मीटिंग छोड़कर चल देने की जिक्र करते हुए पशुपति पारस ने बोला कि अभी उसमें क्षेत्रीय और छोटी पार्टियां हैं. यहां एक अनार सौ बीमार वाली हालत है. एकमत होने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता है.