अगर आप भी सहारा के निवेशक रहे हैं और आपका पैसा भी इसमें फंसा है, तो आप सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। निवेशकों को सहारा के को-ऑपरेटिव में फंसा हुआ पैसा 45 दिनों में वापस मिल जाएगा। लेकिन खाते में निवेश की राशि है, ये कैसे पता चलेगा? सहारा की चार को-ऑपरेटिव संस्थाओं के लगभग चार करोड़ निवेशक ऐसे हैं, जिनके निवेश की मैच्योरिटी पूरी होने पर उनके पैसे वापस मिलेंगे। सरकार ने कहा कि अभी के लिए निवक्षकों को 10,000 हजार रुपये तक की धनराशि वापस की जाएगी। अर्थात् 10,000 रुपये से अधिक का निवेश करने वाले निवेशकों को पहले चरण में जमा राशि दी जाएगी। जइन लोगों को 10,000 रुपये से अधिक का निवेश ही वापस किया जाएगा।
इन समितियों से धन मिलेगा
पोर्टल का उद्देश्य निवेशकों को सहारा समूह की सहकारी संस्थाओं, सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में जमा किए गए पैसे देना है।
रिफंड वापस मिल गया है, यह कैसे पता चलेगा?
अगर आपका रिफंड वापस मिलना मंजूर हो जाता है, तो आपको SMS द्वारा इसकी जानकारी दी जाएगी। याद रखें कि आवेदन करते समय आप अपना बैंक अकाउंट नंबर नहीं बदल सकते हैं। ये भी बता दें कि अगर आपका खाता नंबर आधार से नहीं जुड़ा है तो आप रिफंड के लिए आवेदन नहीं कर सकते।