अपराध के खबरें

आरा में ट्रैक पर फंसी थी स्कॉर्पियो उसी वक्त आ गई इंटरसिटी, खूब जोरदार टक्कर के बाद 15 फीट दूर गिरी कार


संवाद 

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना इलाके के भूपौली क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराने के बाद एक स्कॉर्पियो 15 फीट दूर जाकर गिरी. आरा-सासाराम रेलखंड पर शनिवार (30 सितंबर) की शाम यह वारदात हुई है. टक्कर के बाद स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में स्कॉर्पियो के चालक की चोट आई है, लेकिन वह मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आरपीएफ और उदवंतनगर थाने की पुलिस पहुंची. स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया.बताया जाता है कि स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर पुलिस को कसाप निवासी रमेश यादव के नाम का आधार कार्ड मिला. घटना की जानकारी के बाद मौके पर आए उदवंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि ट्रेन सं 13250 भभुआ-पटना इंटरसिटी सासाराम से आरा की तरफ जा रही थी. 

भूपौली गांव के समीप स्कॉर्पियो रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी. 

गाड़ी ट्रैक पर फंसी थी. इसी क्रम में शाम में यह घटना हो गई.इस विषय में यह भी बताया गया कि जब स्कॉर्पियो का चालक रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था तो गाड़ी ट्रैक पर फंस गई. जब तक चालक गाड़ी को वहां से निकाल पाता तब तक सासाराम से आरा की ओर आ रही इंटरसिटी ट्रेन ने स्कॉर्पियो में खूब जोरदार टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो का गेट शायद लॉक हो जाने से ड्राइवर उसी में फंसा रहा. टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का गेट खुला गया और वह बाद में भाग गया. ट्रेन ने स्कॉर्पियो के पीछे से बाईं तरफ टक्कर मारी जिससे गाड़ी बिजली पोल से टकराने के बाद दूर जा गिरी.घटना के बाद अचानक ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी. इसकी जानकारी आरा स्टेशन कंट्रोल को दी. बाद में तकरीबन आधा घंटा रुकने के बाद ट्रेन को आरा के लिए रवाना किया गया. घटनास्थल वाले क्रॉसिंग पर अंडरपास नहीं रहने के वजह से ट्रैक के ऊपर से ही लोग आते-जाते हैं. हर वक्त दुर्घटना का डर बना रहता है. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live